Rashid Khan scripted history as he became the youngest ever Test captain on Thursday leading Afghanistan against Bangladesh in the one-off Test.The record was earlier held by Zimbabwe's Tatenda Taibu who was 20 years and 358 days old when he led his side against Sri Lanka in 2004. Rashid is 20 years and 350 days old.Rashid won the toss and elected to bat first in the one-off Test against Bangladesh at the Zahur Ahmed Chowdhury Stadium in Chittagong on Thursday.
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच चटगांव में एकमात्र टेस्ट मैच आज यानी गुरुवार से खेला जा रहा है। इस मुकाबले में उतरते ही अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान ने एक नया इतिहास रच दिया है। युवा लेग स्पिनर राशिद खान सबसे कम उम्र में टेस्ट की कप्तानी करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। राशिद खान टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए हैं। राशिद खान की 5 सितंबर 2019 को उम्र 20 साल 350 दिन है, जो एक टेस्ट कप्तान की अब तक की सबसे कम एज है।
#RashidKhan #BangladeshvsAfghanistan #YoungestTestcaptain